दारौंदा: चालक दिवस पर नेत्र चिकित्सा शिविर में डेढ़ सौ लोगों की जांच हुई

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्य आदित्य फ्यूल परिसर में रविवार को चालक दिवस पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत करीब डेढ़ साै लोगों की नि:शुल्क नेत्र जांच कर दवा व आवश्यक परामर्श दिए गए। इस मौके पर मुजफ्फरपुर के मंडल के शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने चार पहिया वाहनों को हमेशा सीटबेल्ट पहनने, गाड़ी चलाते समय सड़क पर ध्यान रखने, गति सीमा को पार नहीं करने, यातायात नियमों का पानी करने आदि की जानकारी दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

वहीं सेल्स पदाधिकारी कृष्ण कुमार मित्तल ने कहा कि वाहन चलाते समय ट्राफिक सिग्नल का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, नियमित रूप से अपनी कार की देखरेख करें, ट्रैफिक सिग्नल का फालो करें, वाहन चलाते समय अपनी साइड व लेन में चलें आदि बातों की जानकारी दी गई। इस दौरान वाहन चालकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ममता सिंह, कृष्ण सिंह, रंजन सिंह, टुनटुन कुमार, अभय सिंह, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी बृजेश पाठक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here