दारौंदा: पंचायत समिति बैठक कोरम के अभाव में स्थगित, 24 को होगी बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गई। बैठक में सिर्फ पांच मुखिया एवं 14 बीडीसी समेत कुल 19 सदस्य ही शामिल हुए जबकि बैठक करने के लिए कम से कम 22 सदस्यों का रहना आवश्यक है। काफी देर तक सदस्यों का इंतजार किया गया लेकिन सदस्यों के नहीं आने के बाद प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह ने सदन को बताया कि पंचायती राज अधिनियम धारा 46(5) के वर्णित प्रावधान के तहत कोरम के अभाव में बैठक स्थगित की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

उन्होंने बताया कि पंचायती राज अधिनियम के आलोक में बैठक 24 जनवरी को 11 बजे से होगी। उन्होंने बताया कि पंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी। इसके लिए सभी सदस्यों को सूचना दी जा रही है। मौके पर उपप्रमुख सुशांति देवी, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, बीईओ शिवाजी महतो, सीडीपीओ श्वेता कुमारी आदि उपस्थित थे।