दारौंदा: एसडीओ ने किया अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के कौथुआ सारंगपुर पंचायत के फतेहपुर गांव में बने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन एसडीओ रोचना माद्री, बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, मुखिया संजू देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने लोगों से लोहिया स्वच्छ अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। वहीं बीडीओ ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट को अलग- अलग रखने तथा पंचायतों को स्वच्छ बनाने की सलाह दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक माह में हर घर को तीस रुपये देकर पंचायतों को स्वच्छ रखने में सहयोग करना है। यह प्रखंड के तीसरे पंचायत में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई है। स्वच्छ समन्वयक संतोष कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी की तरह अब गांव और पंचायत भी स्मार्ट होंगे। इस कार्य में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की भूमिका अहम होगी। यहीं वजह है कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण में तीन पंंचायत में चल रही है। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।