दारौंदा: बिहार कैरियर गाइडेंस को ले शिक्षकों की बैठक पांच को

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम 2022-23 को लेकर जिला मुख्यालय स्थित वीएम उच्च विद्यालय में पांच जनवरी को नोडल शिक्षकों की बैठक की जाएगी। इसको लेकर राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर सिवान जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर तीन पालियों में बैठक आयोजित होगी। प्रथम पाली में नौतन, आंदर, सिसवन, दरौली, महाराजगंज एवं रघुनाथपुर के नोडल शिक्षक शामिल होेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

वहीं दूसरी पाली में लकड़ी नवीगंज, भगवानपुर हाट, बसंतपुर, गुठनी, गोरेयाकोठी एवं दारौंदा के नोडल शिक्षकों तथा तीसरी पानी में सिवान सदर, पचरुखी, बड़हरिया, हुसैनगंज, जीरादेई, हसनपुरा एवं मैरवा के नोडल शिक्षकों शामिल होंगे। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि इस बैठक में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय के पूर्व से चयनित बिहार कैरियर गाइडेंस से संबंधित नोडल शिक्षक शामिल होंगे।