दारौंदा: तीन युवक तीन देसी कट्टा व गोली व मोबाइल के साथ गिरफ्तार

0

किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाने की टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सिवान-पैगंबरपुर मुख्य पथ पर भीखाबांध के समीप किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थाना परिसर में शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने बताया कि इस मामले में अनि राजशेखर के बयान पर प्राथमिकी दारौंदा थाना कांड संख्या 316/2023 की कराई गई है।

WhatsApp Image 2023 10 14 at 9.00.35 PM 1

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शुक्रवार की शाम सिवान-पैगंबरपुर सड़क पर भीखाबांध बाजार के एक फर्नीचर दुकान से पूरब कुछ बदमाश हथियार के साथ खड़े हैं। वे एक बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। तत्काल वरीय पुलिस पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई।

WhatsApp Image 2023 10 14 at 9.00.34 PM

इसके बाद पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी ली गई तो उनके पास से तीन देसी कट्टा, सात गोली एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों में रामचंद्रपुर निवासी जितेंद्र कुमार पासवान उर्फ कल्लू, राजू पटेल व बालबंगरा निवासी कौशल कुमार शामिल हैं।

WhatsApp Image 2023 10 14 at 9.00.36 PM

उन्होंने बताया कि एक राजू पटेल जिस पर पूर्व में दारौंदा थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 219/22 दर्ज था। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, महाराजगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह एवं दारौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर आदि उपस्थित थे।