दरौंदा: अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के साथ प्रमुख व उप प्रमुख की गयी कुर्सी

0
  • बैठक से नदारद रहे प्रमुख, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 17 ने किया मतदान
  • निर्वाचन विभाग चुनाव को लेकर आगे तय करेगी तारीख

दरौंदा मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. जिसमे प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह एवं उप प्रमुख सुशांति देवी के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुयी. चर्चा के अंत में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान कराया गया. कुल 24 सदस्यों में से 17 सदस्यों ने मतदान में अपनी भागीदारी निभायी. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 17 व विपक्ष में मात्र एक मत पड़ा. निवर्तमान प्रमुख विनय कुमार सिंह, उप प्रमुख सुशांति देवी सहित पांच सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर के देखरेख में बैठक व मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी. बीडीसी गुड़िया सिंह ने बताया कि चुनाव के दिन सदस्य नये प्रमुख बनाने के लिए अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे . बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी रोचना माद्री एवं डीएसपी राकेश कुमार रंजन की मौजूदगी में चली कार्रवाई की जानकारी डीएम को दे दी गयी है. निर्वाचन विभाग चुनाव को लेकर आगे तारीख तय करेगी.