सिवान: प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरे इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, आगजनी

0
pardarsan
  • दूसरे दिन भी छात्रों ने काटा बवाल, सीवान मैरवा मुख्य पथ को किया जाम
  • एसडीएम व एसडीपीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत

परवेज अख्तर/सिवान: गर्वेमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सीवान के छात्र दूसरे दिन प्राचार्य के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये. सैकड़ों की संख्या में छात्र व छात्राओं ने कॉलेज के सम्मुख सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी किया. इस दौरान तकरीबन एक घंटे तक मार्ग जाम रहने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया. छात्रों का आरोप था कि प्राचार्य टारजेट व्यू से काम कर रहे हैं इससे छात्र और शिक्षक को बराबर अपमान सहना पड़ रहा है, और दोनों मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. छात्रों का गुस्सा इस बात को भी लेकर था कि बुधवार को जिस प्रिंस कुमार द्वारा प्राचार्य के इशारे पर कॉलेज के एक शिक्षक डा़ अजित कुमार की पिटायी की गयी है, उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी है. साथ ही सत्र 2022 के छात्रों का इयर बैक होने पर इनके द्वारा सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है. वहीं प्रार्चाय के इशारे पर 12 लाख रूपया बकाया रखकर हॉस्टल की बिजली काट दी गयी है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों का आरोप था कि जबसे इन्होंने प्रभारी प्राचार्य का पद संभाला है, कॉलेज की प्रशासनिक व्यवस्था गड़बड़ हो गयी है और बराबर छात्र व शिक्षक से टकराव की स्थिति पैदा हो रही है.इधर सूचना पर पहुंचे एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व सदर बीडीओ विनीत कुमार ने छात्रों से वार्ता कर जाम को हटवाया. हालांकि कई बाद अधिकारियों को भी छात्रों के हूटिंग का शिकार होना पड़ा. छात्र प्राचार्य मुर्दाबाद, प्राचार्य होश में आओ व प्राचार्य इस्तीफा दो जैसे नारे भी लगा रहे थे. छात्रों ने प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि प्राचार्य के प्रभाव में आकर इनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बाद में प्रशासन पीड़ित शिक्षक डॉ अजित कुमार को अपने साथ लेकर चली गयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या कहा प्राचार्य ने

प्राचार्य डॉ सूर्यकांत सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरापों को सिरे से खारिज करते हुये बताया कि इयर बैक का मामला प्रदेश स्तर का है, इसमें कॉलेज का कोई हाथ नहीं है. बावजूद इसके छात्रों के भविष्य को देखते हुये संबंधित विश्वविद्यालय से पत्राचार किया गया है. प्राचार्य ने बताया कि कोरोना के बाद सत्र अनियमित होने से सेमेस्टर को छोटा कर दिया गया है. तीन महीने में ही परीक्षा ली जा रही है. जिस कारण कुछ छात्रों को इयर बैक जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्राचार्य ने बताया कि विभाग से बात कर हास्टल की बिजली को दुबारा रिकनेक्ट कर दिया गया है. बिजली मद में राशि आते हीं जमा कर दी जायेगी. जबकि प्राचार्य ने डॉ अजित कुमार व प्रिंस कुमार के विवाद को आपसी बताया है. कुछ शिक्षकों द्वारा कॉलेज की छवि को धूममिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जिनकेे प्रभाव में छात्र आ जाते हैं.

क्या कहा एसडीएम ने

छात्रों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया है. कॉलेज के शिक्षक डॉ अजित कुमार के साथ मारपीट करने वाले के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश पीड़ित को दिया गया है. आरोपित को नियमानुकूल कड़ी सजा दिलायी जायेगी.

सुनील कुमार, एसडीएम, सीवान सदर