सिवान: रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर में 280 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार कौशल विकास मिशन व श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय द्वारा शहर के महादेवा रोड स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में गुरुवार को एक दिवसीय जाब कैंप का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, जिला नियाेजन पदाधिकारी राजेश कुमार व नियोक्ता कंपनी के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर जाब कैंप का विधिवत उद्घाटन किया। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन शिविर में निजी क्षेत्र के 10 कंपनियों ने हिस्सा लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां कुल 589 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए अपना बायोडाटा जमा किया। इसमें से 280 अभ्यर्थियों का अंतिम रुप से चयन कर लिया गया। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजकुमार सिंह, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक हिमांशु पांडेय, डीआरसीसी के प्रबंधक कुमार भास्कर, जिला कौशल विशेषज्ञ, जिला कौशल प्रबंधक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।