बाइक के धक्का से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र हिलसड़-ब्रह्मस्थान पथ पर बुधवार की शाम बाइक के धक्का से साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक भीखमपुर निवासी खोदाद्दीन का पुत्र शौकत अली बताया जाता है। घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया। मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि शौकत अली (60) अपनी साइकिल से हिलसड़ से अपने घर भीखमपुर जा रहे थे तभी हिलसड़ बगीचा के पास सामने से तेज गति से आ रही बाइक के चालक ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल आने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शौकत अली की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ दरवाजे पर एकत्रित हो गई और लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM