सिवान के भटवलिया में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, स्वजनों में कोहराम

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान रवि कुमार की पत्नी कुंती देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतका की मां कुसुम देवी ने बताया कि उनकी पुत्री के ससुराल के पड़ोसियों ने सूचना दी कि कुंती देवी की तबियत खराब है,वे लोग जल्दी आकर मिल लें।इसके बाद हमलोग गए तो देखा कि मेरी पुत्री की मौत हो चुकी थी। और उसके दाह संस्कार करने की तैयारी चल रही थी। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया कि पुत्री की शादी गत 10 दिसंबर 2020 में थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी शंभू राम के पुत्र रवि कुमार के साथ हुई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शादी के बाद से ही उसके ससुराल के उसके पति रवि कुमार ,ससुर शंभू राम ,सास हेवान्ति देवी, देवर राजा राम,पंकज राम और ननद मनीषा कुमारी उसे प्रताड़ित करते रहते थे।पुत्री की शादी में बाइक और तकरीबन पांच लाख से अधिक की संपत्ति उपहार के रूप में दिया था। जब मेरी पुत्री शादी के बाद ससुराल गई तो उसके ससुराल वाले बार-बार तीन लाख रुपये नगद राशि की मांग कर रहे थे। मां कुसुम देवी ने यह भी कहा कि मेरी पुत्री के गले में काला धब्बा पड़ा हुआ था,इससे प्रतीत हो रहा था कि मेरी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है। इधर इस घटना के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर कुंती के मायके वालों को सौंप दिया।