नागेंद्र मिश्रा बने सिवान सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष, निदेशक मंडल का भी रिजल्ट जारी

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक के विभिन्न पदों के लिए बुधवार को हुए मतदान के बाद देर रात तक मतगणना का कार्य संपन्न हो गया। इसके बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा कर उन्हें प्रमाणपत्र भी दे दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने बताया कि बुधवार की देर शाम अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार सिंह को विजयी घोषित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि नागेंद्र मिश्रा को उपाध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किया गया है। बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार सिंह व निवर्तमान अध्यक्ष रामायण चौधरी के बीच कांटे की टक्कर थी। इसमें मनोज सिंह को 150 वोट तथा रामायण चौधरी को 137 मत प्राप्त हुए हैं।गौर करने वाली बात है कि ग्रुप बी सामान्य कोटि में शकुंतला देवी, पिछड़ा वर्ग कोटि प्रोफेशनल में संजय कुमार यादव व ग्रुप डी सामान्य कोटि में चांद बाबू पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित किए जा चुके हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निदेशक मंडल पद का भी रिजल्ट किया गया जारी :

WhatsApp Image 2023 04 13 at 8.37.53 PM

निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ने बताया कि मतगणना के बाद देर रात सभी पदों के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। बताया कि निदेशक मंडल के लिए ग्रुप बी में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जानजाति कोटि में लाल बहादुर राम, पिछड़ा वर्ग कोटि में नंद किशोर यादव, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि में शिवशंकर प्रसाद, ग्रुप सी में सामान्य कोटि में अजय कुमार तिवारी, ग्रुप सी में अति पिछड़ा वर्ग कोटि में इनशाद आलम विजयी घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करा दिया गया है।

चुनावी परिणाम के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम :

चुनावी परिणाम आने के साथ ही कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल बना रहा। जीते हुए प्रत्याशी के चेहरे पर जहां विजयी मुस्कान थी, वहीं पराजित प्रत्याशी के चेहरे उदास थे। यहीं हाल प्रत्याशी के समर्थकों का रहा। जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थक जहां फूल माला लेकर अपने प्रत्याशी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हार की खबर सुनकर मतगणना केंद्र से कुछ दूरी पर जमे समर्थक मायूस होकर धीरे-धीरे घर लौट जा रहे थे।