किसान की हत्या मामले में डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग

0
scod

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव में किसान रघुनाथ सिंह की हत्या के बाद गांव वालों ने पुलिस पदाधिकारियों से खोजी कुत्ता बुलाने की मांग की है, ताकि घटना में शामिल अपराधियों की शिनाख्त हो सके। ग्रामीणों को शक है कि अगल-बगल के ही लोग इस कांड में शामिल हैं। इधर घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। एएसपी संजय कुमार ने कहा कि किसान की हत्या का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा। इस कांड में शामिल जो भी अपराधी हैं वह जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। किसान की हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।उसके बाद इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। ज्ञात हो कि किसान रघुनाथ सिंह घर से खेत में गेहूं का पटवन कर रहे थे तभी उसी समय पुलिस अपराधियों ने धारदार हथियार से उनकी गला रेतकर हत्या कर दी और हथियार वहीं छोड़ कर फरार हो गए थे। अपराधियों किस परिस्थिति में हथियार छोड़कर चले गए यह पहेली बनी हुई है। फिलहाल इस घटना से दूसरे दिन भी गांव में दहशत का माहौल रहा। कोई कुछ बताने से परहेज कर रहा है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

किसान हत्या मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी

स्थानीय थाने के लेरूआ गांव के किसान रघुनाथ सिंह की हत्या के बाद उनके पुत्र उपेंद्र सिंह ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर इस कांड में शामिल अपराधियों की पहचान करने तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।