तरवारा के नथनपुरा में सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए कृषि विभाग के उप परियोजना निदेशक, सदर अस्पताल में इलाज जारी

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान :
जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव के समीप सिवान से नबीगंज जा रही बस व पटना से आ रही कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कृषि विभाग के उप परियोजना निदेशक कालिकांत चौधरी इस दुर्घटना में बाल बाल बच गए।जबकि बस में सवार किसी भी यात्रियों के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लगने से थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही जी. बी. नगर थाने की पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

car accident in tarwara

पुलिस व आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है घायलों में कृषि विभाग के उप परियोजना  निदेशक कालिकांत चौधरी मिट्टी जांच विभाग के जेई कृष्णा नयन कुमार हैं। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बाइक चालक को बचाने के चक्कर में कार चालक का नियंत्रण बिगड़ गया।इसके बाद अनियंत्रित कार बस से टक्कर गयी। इस दौरान कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।कार में सवार कृषि विभाग के उप परियोजना  निदेशक कालिकांत चौधरी मिट्टी जांच विभाग के जेई कृष्णा नयन कुमार ने बताया कि विभागीय कार्य से हम दोनों पटना गए हुए थे। कार्य के निष्पादन होने के बाद पटना से सीवान आ रहे थे। इसी बीच नथनपुरा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में कार बस से टकरा गयी। इस दुर्घटना में हम सभी बाल बाल बच गए।