डीआईजी ने किया एसपी के साथ समीक्षा बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान :- बुधवार की शाम कलेक्ट्रेट स्थित एसपी कार्यालय में सारण डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने समीक्षा बैठक मुहर्रम को लेकर किया. इस दौरान उन्होंने बैठक में शामिल पुलिस पदाधिकारियों से कोविड-19 को लेकर दिये गये नियमों के पालन कराने का निर्देश दिया. श्री वर्मा ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर चर्चा किया. जिसमें एससी-एसटी मामलों को उसके लिए गए गाइडलाइन के अनुसार जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश शामिल रहा. साथ ही शराब और बढ़ रहे अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने को लेकर सख्त निर्देश दिया. अन्य मामलों के निष्पादन को लेकर सभी वरीय पदाधिकारियों सहित थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

उन्होंने मोहर्रम को लेकर कहा कि किसी प्रकार का जुलूस न निकले. जिससे काफी संख्या में लोगों का हुजूम सड़कों पर दिखाई दे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन और प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं, उनका सख्ती से पालन होना चाहिए. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को भी लेकर उन्होंने अलर्ट रहने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी अभिनव कुमार,  एसडीपीओ जितेंद्र पांडे, डीएसपी पुलिस लाइन विपिन नारायण शर्मा, नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.