बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण

0
RAHAT SAMAGR
  • जाप के राष्ट्रीय महासचिव ने नाव का निर्माण करा बाढ़ पीड़तों को सौंपा
  • निजी कोष से प्रेमचंद सिंह ने कराया नए नाव का निर्माण
  • पूजा-अर्चना के बाद बाढ़ पीड़ितों को सौंपा गया नाव

परवेज अख्तर /सिवान :- सारण तटबंध व रिंग बांध के टूटने से लकड़ी नबीगंज के दर्जनों गांव में बाढ़ के पानी ने लोगों की जिंदगी में उथलपुथल मचा दी है. बाढ़ की विभीषिका से प्रभावित क्षेत्र के कुछ ऐसे परिवार भी है जो भोजन-पानी की समस्या से रोजाना जूझ रहे है. आलम ऐसा है लोगों के घरों व सड़कों के उपर से पानी का बहाव हो रहा है. ऐसे में कई लोगों को राशन-पानी की व्यवस्था के लिए बाढ़ ग्रस्तक्षेत्र से निकलना भी मुश्किल है. कुछ ऐसी ही स्थिति लकड़ी नबीगंज के बंगरा गांव की है. लोग चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गए है. इस विकराल स्थिति की जानकारी जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह को हुई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उसके बाद उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर बंगरा के बाढ़ पीड़ितों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए नए नाव का निर्माण अपने निजी कोष से कराया व शनिवार की शाम विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया. साथ ही मौके पर मौजूद बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी उपलब्ध कराया गया. बंगरा गांव के बाढ़ पीड़ित नया नाव पा कर खुश हो गए. जाप के प्रेमचंद सिंह द्वारा बाढ़ पीड़ितों की समस्या को दूर करने के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों की क्षेत्र में चर्चा हो रही है. मौके पर पवन कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, अरविंद कुमार यादव, विकास सिंह, छोटू सिंह, परशुराम सिंह आदि मौजूद थे.