डीएम से नाला अवरुद्ध करने की शिकायत

0
dm se sikayat

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के बिंदुसार बुजुर्ग पंचायत की मुखिया आभा देवी ने दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम को सौंपकर सिवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर शिवमंदिर के पास एक पक्ष द्वारा नाला अवरुद्ध करने की शिकायत की है। जल जमाव होने से बच्चों, राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासनिक स्तरपर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस समस्या के निराकरण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पहले दिन ही लक्ष्य में पिछड़ा टीकाकरण अभियान

मैरवा प्रखंड में खसरा रूबैला टीकाकरण अभियान मंगलवार को शुरू हुआ। टीकाकरण पर मकर संक्रांति त्योहार का असर दिखा। पहले दिन 10 निजी विद्यालयों और दो सरकारी विद्यालयों में टीकाकरण का रोस्टर निर्धारित किया गया था, लेकिन केवल एक निजी विद्यालयों और दो सरकारी विद्यालयों में टीकाकरण हुआ। शेष नौ निजी विद्यालय बंद रहे। उधर पहले दिन 2406 बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य था, जिसमें केवल 424 बच्चों को टीका लगाया जा सका। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन ओझा और स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार राय ने टीकाकरण अभियान का उद्घाटन मध्य विद्यालय मैरवा धाम पर किया। उन्होंने अन्य विद्यालयों में भी जहां टीकाकरण हो रहा था का निरीक्षण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह टीकाकरण कार्यों की समीक्षा बैठक की। जिसमें यह बात सामने आई कि टीकाकरण के पहले दिन ही लक्ष्य के अनुरूप बच्चों कोटि का नहीं लगाया जा सका। त्योहार के कारण बहुत कम बच्चे विद्यालय पहुंचे।