दरौली के डॉ. अंकित को मिला दिल्ली राज्य शिक्षक पुरस्कार

0

शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिया सम्मान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के टड़वा परसिया गांव भुवनेश्वर लाल श्रीवास्तव के पुत्र सह दिल्ली के शिक्षा निदेशालय के कोर एकेडमिक यूनिट के प्रवक्ता (हिंदी) डा. अंकित कुमार श्रीवास्तव को दिल्ली राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अंकित को सम्मान पत्र, मेडल, अंगवस्त्, पुरस्कार राशि का चेक देकर सम्मानित किया। अंकित की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है और लोग अंकित का बधाई दे रहे हैं। बताया जाता है कि अंकित श्रीवास्तव 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आनलाइन कक्षाओं/शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में अनेक गतिविधियों के लिए समन्वयक के रूप में सराहनीय काम किए और महामारी कोविड 19 के दौरान कक्षा छह से 10 तक के लिए उनके द्वारा सामान्य और विषय विशिष्ट वर्कशीट विकसित किए। उन्होंने शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार और एससीईआरटी की विभिन्न नवीन परियोजनाओं में भी उल्लेखनीय काम किए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

नवाचार, ईमानदारी, परिश्रम, टीम वर्क और लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति समर्पण प्रमुख विशेषताएं हैं। उनका शिक्षण दर्शन आलोचनात्मक सोच, समस्या-समाधान और ज्ञान के वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। उनका मानना है कि शिक्षा केवल कक्षाओं तक ही सीमित नहीं है बल्कि जीवन के हर पहलू तक फैली हुई है। उनकी नवोन्वेषी भावना, विकास के प्रति उनके समर्पण के साथ मिलकर, उनके पेशे और उनके द्वारा शिक्षित लोगों के जीवन दोनों पर गहरा प्रभाव डालती है। डा. अंकित की प्रारंभिक शिक्षा दरौली में हुई। वे जैन उच्च विद्यालय से 10वीं, पटना से इंटरमीडिएट किए। उनके पिता भारतीय रेल में स्टेशन मास्टर थे। इनके बड़े भाई संजय लाल मध्य विद्यालय असांव में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। डा. अंकित की पत्नी रुचि श्रीवास्तव दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। डा. अंकित को इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों शशिकांत, अधिवक्ता निशांत कुमार, अमरनाथ पटेल, संतोष शर्मा, डा. मुकुल वर्मा, नंदजी राम आदि शामिल हैं।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here