मैरवा में दवा विक्रेता ने बांटे सैनिटाइजर और हैंडवाश

0
sanitiser

परवेज अख्तर/सिवान :- नगर के मझौली मार्ग स्थित किशोर मेडिसिन सेंटर पर रविवार को लोगों के बीच सेटेनाइजर और हैंडवाश बांटा गया।दवा विक्रेता ओमकिशोर प्रसाद ने बताया इसका उद्देश्य है लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना,ताकि लोग सफाई के प्रति सजग रहे और खतरनाक बिमारी करोना से बच सके।इस अवसर पर करोना से बचने के लिए उपाय और सावधानी भी बताई गयी।लोगों को जागरूक करने के लिये अंचलाधिकारी अरविंद कुमार, बीडीओ, भाजपा नेता सुनिल कुमार के अलावा अनेको लोगो ने सेटेनाइजर और हैंडवाश ग्रहण किये।हालांकि इस बात कि भी चर्चा होती रही कि सेटेनाइजर सिर्फ सक्षम लोगों को ही दिया गया।जो कि इसे आराम से खरीद सकते थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed