ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल
परवेज अख्तर/सीवान : गुरुवार को मैरवा थाना क्षेत्र के बभनौली चट्टी के समीप करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में चीखपुकार मच गई. मृतक बभनौली गांव निवासी हरिलाल राम का 17 वर्षीय पुत्र बाबी कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉबी कुमार घर का आटा लेने के लिए बभनौली चट्टी पर गया था. इस दौरान वह टेंट का पोल गिरने से वह 11 हजार वोल्ट के संपर्क में आ गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से युवक को मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां के चीख पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया.
बभनौली चट्टी के समीप शव को रख कर ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
मैरवा गुठनी मुख्य मार्ग के बभनौली चट्टी के समीप मृतक का शव रखकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को चार लाख मुवावजा तथा एक सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के सड़क जाम से लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही थानाप्रभारी संजीव कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गये. वही मौके पर पहुंचे विधायक अमरजीत कुशवाहा ने बीडीओ से बात कर 20 हजार का चेक मृतक के परिजनों को दिया, और मुवावजे की राशि एक माह के अंदर मिलने की बात पर जाम खत्म हुआ.