दादी का दाह संस्कार करने गए पोता की सरयू में डूबने से मौत

0
saryu me dubane se maut

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव के सरयू नदी के तट पर बुधवार को दादी का दाहसंस्कार करने गए एक 14 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में लोगों ने काफी देर तक नदी में डूबे युवक की तलाश की। करीब ढाई से तीन घंटे बाद परिजनों द्वारा एवं स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से नमन का शव को नदी से निकाला गया। मृत बालक हृदय सिंह का 14 वर्षीय पुत्र नमन कुमार सिंह बताया जाता है। इधर घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पिता घाट पर ही फफक कर रो रहे थे। बताया जाता है कि आंदर थाना क्षेत्र के मदेशिलापुर निवासी हृदय सिंह की मां की निधन होने के बाद दाह संस्कार करने के लिए परिजन पहुंचे हुए थे। दाह संस्कार करने के बाद स्नान करने के क्रम में सरयू नदी में स्नान के क्रम में नमन डूब गया। इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन जब उसका कहीं आता पता नहीं चला तो स्थानीय गोताखोर की मदद ली गई। गोताखारों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को नदी से बाहर निकाला। परिजन अब वृद्ध महिला दाह संस्कार कर अभी निकले नहीं थे कि घर का एक होनहार चिराग की सरयू नदी में डूब गया। परिजन इस घटना से सदमे में हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन को सूचना देने के बावजूद भी प्रशासन के नहीं पहुंचने पर लोगों में रोष देखा गया। परिजनों का आरोप था कि शव की खोजबीन में स्थानीय प्रशासन ने थोड़ा भी सहयोग नहीं किया। शव मिलने के बाद भी दो से ढाई घंटा बाद पुलिस पहुंच वहां पहुंची और नमन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नमन महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र था

आंदर थाना के मदेशिलापुर निवासी हृदय सिंह का पुत्र नमन कुमार सिंह शहर के विजय हाता के पास महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर की आठवीं वर्ग का छात्र था, जो अपने माता-पिता के साथ शहर में रहकर पढ़ता था। नमन अपने माता-पिता के तीन संतान में सबसे छोटा और घर की लाडला पुत्र था। वह दो भाई एवं एक बहन में सबसे छोटा था। अपने दादी के निधन में अंतिम दाह संस्कार में पिता के साथ शामिल होने रघुनाथपुर के नरहन गांव के सरयू नदी के पास आया था। इस घटना से पूरा परिवार सदमा से उबर नहीं पाया था।

ढाई माह पूर्व दो युवक को हुई थी डूबने से मौत

नरहन गांव के सरयू नदी के तट पर ढाई माह पूर्व सावन के माह में सरयू नदी में दो युवक की डूबने से हुई मौत के बाद यह नमन की दूसरी घटना घट चुकी है, जिससे आसपास के लोगों को भय एवं दहशत में जीने के लिए मजबूर कर दिया है। मृतकों में ढाई माह पूर्व रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लगुसा गांव के दो युवक की डूबने से मौत हुई थी।