खेत में यूरिया डालने गए किसान की करंट लगने से मौत, सड़क जाम कर प्रदर्शन

0
kishan perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाने के चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव में सोमवार की सुबह गेहूं की फसल मे यूरिया डालने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक रामगढ़ गांव निवासी लक्ष्मण भगत का पुत्र मनोज पाल (28) बताया जाता है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आंबेडकर चौक को जाम कर यातायात बाधित कर दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। घटना के संबंध में मृतक के भाई विनोद कुमार पाल ने बताया कि मैं और मेरा भाई सुबह करीब 8.30 बजे गेहूं की फसल में यूरिया डालने गए थे, इसी बीच खेत में धारा प्रवाहित बिजली का तार टूट कर गिरा था, जैसे ही मेरा भाई खेत में घुसा उसे जोरदार करंट लग गया और वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। जब तक मैं कुछ समझ पाता उसकी मौत हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीण कमलदेव तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, गंगा भगत, अभिमन्यु ठाकुर, टिंकू तिवारी के नेतृत्व में शव को लेकर चैनपुर आए और सिसवन-सिवान एवं चैनपुर-छपरा मुख्यमार्ग पर आंबेडकर चौक के समीप शव रखकर पूरी तरह जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर मौके पर चैनपुर ओपी प्रभारी वीरेंद्र राम, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, सीओ इंद्रवंश राय पहुंचे और लोगों को जाम हटाने के लिए समझाने लगे, लेकिन लोग मुआवजे की मांग एवं वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से बात कर मृतक के परिजनों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया। सीओ इंद्रवंश राय ने बिजली विभाग के एसडीओ से बात कर विभाग से परिजनों को 4 लाख रुपये दिए जाने के आश्वासन दिया तब जाम हटा। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ज्ञात हो कि मनोज कुमार पाल की शादी हसनपुरा थाने के लहेजी गांव में वर्ष 2012 मे हुई थी। मनोज कुमार की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी रिंकू देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के तीन पुत्रों में ओम (5), आदित्य (3) आयुष (6 माह) का है। परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव शोक व्याप्त है। आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali