बड़हरिया व नौतन प्रखंडों में स्कॉर्पियो सहित आठ लाख की संपत्ति की चोरी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया व नौतन में अलग-अलग चोरी की घटना में एक स्कॉर्पियो के अलावा करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति चोरों ने उड़ा लिया। स मामले में पीड़ित द्वारा अज्ञात के विरुद्ध् थाने में आवेदन दिया गया है। जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना क्षेत्र के भामोपाली गांव में सोमवार की रात चोरों ने शमसुद्दीन मियां के घर से एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति समेत दरवाजे पर खड़ी स्कार्पियो की चोरी कर ली। इस मामले में गृह स्वामी ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध् आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। चोरी की गई सामान बहादुरपुर पंचायत के डुमरी गांव के समीप लोगों ने एक खेत से बरामद की, जहां चोरों ने पेटी, कपड़े और कागजात या फेंक दिया था। मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने जब खेत में बिखरे सामान को देखा तो शमसुद्दीन को फोन कर इसकी सूचना दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूचना मिलते ही शमसुद्दीन घटनास्थल पर पहुंचे। मुखिया की देखरेख में बिखरे हुए सामान को समेट अपने साथ ले गए। समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। वहीं दूसरी घटना नौतन थाना क्षेत्र के सिसवां गांव की है। जहां अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के मकान का ताला तोड़ करीब सात लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। मकान मालिक शंभू शरण मिश्र ने बताया कि वे यूपी के कसेया में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। ग्रामीणों की सूचना पर जब वे सोमवार को घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा पाया तथा घर में आलमीरा, सूटकेश, बक्सा टूटा पाया। जांच के दौरान पाया गया कि सूटकेस में रखे 42 हजार नकद, कपड़ा, आभूषण समेत सात लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। उन्होंने घटना की जानकारी थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।