सिवान में मिले कोरोना के छह नए मरीज, 51 सक्रिय मामले

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
राज्य स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को जिले में कोरोना के छह नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4678 हो गई है। वहीं अबतक 4595 संक्रमित मरीज इस वैश्विक महामारी को मात देकर पूरी तरह से स्वास्थ्य हो गए हैं। कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 32 तक पहुंच गया है। फिलहाल जिले में कुल 51 एक्टिव मरीज ही बचे हुए हैं। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर लगाकर 3479 सैंपल एकत्रित कर उनकी जांच की गई। इसमें ट्रू नेट द्वारा 85 तथा़ रैपिड एंटीजन किट द्वारा 2971 सैंपलों की जांच की गई। जांच के दौरान पांच लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबकि 423 सैंपलों को जांच के लिए आरएमआरआई पटना भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर मास्क ही कोरोना से बचाव कोरोना वायरस के संक्रमण से हल्के में लेना जिले वासियों पर भारी पड़ रहा है और जिले में धीरे-धीरे कोरोना अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। आंकड़ा में दिन प्रतिदिन उतार-चढ़ाव जारी है। स्थिति फिर से खतरनाक बनती जा रही है, लेकिन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। शहर के जेपी चौक, महादेवा रोड, थाना रोड, बड़ी मस्जिद चौक, शांतिवट वृक्ष मोड़ व डीएवी मोड़ सहित सड़कों पर कोरोना के डर से बेफिक्र लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर निकल जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग, हाथ की सफाई एवं दो गज की दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। अन्यथा यह हमारे परिवार पर भारी पड़ेगा।