सिवान जिले में मिले कोरोना के आठ नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 4424

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। जिले में गुरुवार को कोरोना महामारी के आठ नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस महामारी से जिले में अबतक 29 मरीजों की मौत भी हुई है।राज्य स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को जिले में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4424 हो गई है। वहीं अब मात्र 40 संक्रमित व्यक्ति बचे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। अबतक कुल 4355 लोगों के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है,लेकिन लोगों में अब कोरोना को लेकर कोई भय नहीं है, जिस कारण जिले में कोरोना का प्रकोप हर रोज रफ्तार पकड़ रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस महामारी की चपेट में जिले के अधिकांश लोग शामिल हो रहे हैं। जिले में प्रतिदिन दर्जनों संक्रमित मिल रहे हैं। गौरतलब है कि बिना मास्क घूम रहे लोगों के कारण अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इधर, मरीजों की संख्या बढ़ने इसके बावजूद स्थानीय लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। लोग खुलेआम बिना मास्क के ही बाजार में घूम रहे हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि गुरुवार को जिले में विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर लगाकर 4594 सैंपल एकत्रित कर उनकी जांच की गई। इमसें ट्रू नेट द्वारा 168 तथा़ रैपिड एंटीजन किट द्वारा 4025 सैंपलों की जांच की गई। जबकि 401 सैंपलों को जांच के लिए आरएमआरआई पटना भेज दिया गया।