मैरवा में बारह घंटे तक गुल रही बिजली

0
bijlli gull
  • दाहा नदी के पास फाल्ट के कारण सप्लाई प्रभावित
  • लौकीपुर ग्रिड से आने वाले तार में पहले से फाल्ट

परवेज अख्तर/सिवान: नगर में मंगलवार को पूरे दिन बारह घंटे तक बिजली गुल रही। सीवान के दाहा नदी के पास फाल्ट को लेकर बिजली सप्लाई बंद रही। नदी के पास बिजली के तार पर पेड़ गिरने से फाल्ट हुआ था। सोमवार की देर रात को बिजली गुल हो गयी। मंगलवार को शाम पांच बजे बिजली सप्लाई शुरू हो सकी। शाम को भादा गांव के समीप पेड़ गिरने से दोबारा फाल्ट हो गया। दो दिन से लगभग 10 घंटे बिजली मिल रही है। सोमवार को पूरे दिन बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान रहे। पावर सब स्टेशन को दो ग्रीड से बिजली के सप्लाई का दावा बिजली कंपनी करती है। लौकीपुर ग्रीड से गुठनी के रास्ते आने वाले तार में कुछ दिन पहले से फाल्ट होने से सप्लाई बंद है। इस रूट में आने वाली बिजली के तार के पास पेड़ की संख्या अधिक होने से बारिश व आंधी के दौरान फाल्ट आ जाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिससे मंगलवार को सीवान से बिजली नहीं मिलने पर गुठनी से सप्लाई नहीं दी जा सकी। दोनों ग्रीड के रास्ते में फाल्ट के कारण बिजली के लिए पूरे दिन हाहाकार मचा रहा। सीवान ग्रीड से आने वाले तार में बार-बार फाल्ट के बाद लगभग दो करोड़ खर्च कर नये रूट से तार लाया गया। गुठनी के रास्ते लौकीपुर ग्रीड से भी जोड़ दिया गया है। दो ग्रीड से जुड़ने के बाद भी सीवान रूट में फाल्ट आने पर सप्लाई बंद हो जाती है। इस दौरान गुठनी वाले रूट में फाल्ट से सप्लाई बंद होने की बात बतायी जाती है। उपभोक्ता कम बिजली मिलने की शिकायत लगातार करते रहे हैं। गर्मी के मौसम में कम बिजली मिलने से जेनरेटर चलाने वाले व्यवसायी के पास लोग जाने को विवश हो रहे हैं।