इंजीनियर युवक हत्याकांड में दोस्त को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

0
giraftar

फरार गोपालगंज में पोस्टेड आयकर इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

परवेज अख्तर/सीवान:- गुरुवार को महादेवा ओपी क्षेत्र के मालवीय नगर में एक भाड़े की मकान में रांची के इंजीनियर हर्षित सिंह की हत्या मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार. मृतक रांची के किस्ता मोड़ निवासी रमेश सिंह के 24 वर्षीय पुत्र हर्षित सिंह अपने घर से भोपाल बीटेक की परीक्षा देने के लिए घर से निकल था पटना पहुचने के बाद भोपाल के लिए एक भी ट्रेन नही थी.जिसके बाद वह अपने डिप्लोमा क्लास साथी के धनबाद निवासी प्रीतम मिश्रा से सिवान मिलने के लिए आया और प्रीतम ने अपने साथी के स्वागत में एक मटन पार्टी दिया मटन पार्टी में गोपालगंज में पदस्थापित आयकर इंस्पेक्टर प्रसून पंकज भी अपने साथियों के साथ शामिल हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

जिसमे मटन के साथ-साथ शराब भी परोसे गए और शराब पीकर प्रीतम कुमार के आए हुए मित्र हर्षित कुमार सिंह और प्रीतम कुमार का रूममेट जो इंकमटैक्स का इंस्पेक्टर है प्रसून पंकज ने आपा खो दिया और फिर किसी बात किसी बात को लेकर मामलाआप से तुम तक पहुंच गई और धीरे-धीरे करते-करते या बात इतनी बढ़ी कि प्रीतम कुमार के मित्र हर्षित को उसके इंस्पेक्टर प्रसून पंकज ने अपने कुछ लोगों को बुलाकर जमकर पिटाई कर दी और अपने रूममेट को धमकी भी दिया कि अगर पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा। फिर अपने दोस्त को इलाज के लिए परेशान लगातार वह कोशिश करता रहा कि दोस्त का इलाज हो जाए लेकिन एक कंपाउंडर को बुलाकर दर्द की दवा दिला दी जाती है और कटे चोट लगे जख्म पर डिटॉल लगा दिया जाता है. लेकिन चोट इतनी गहरी थी कि हर्षित मौत की नींद शो गया. इस संबंध में महादेवा ओपी प्रभारी शशि भूषण मिश्र ने बताया कि मृतक के मित्र प्रीतम हिरासत में है. पूछताछ चल रही है.