नगर थाने में लंबित पड़े कांडों का निष्पादन अविलंब करें :एसपी

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:
रविवार की दोपहर पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने नगर थाना का औचक निरिक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिश्ता कक्ष के सभी फाइलों को बारी-बारी से अध्ययन किया। अध्ययन के बाद उन्होंने थाने में सभी पुलिस पदाधिकारी को लंबित पड़े कांडों का निष्पादन त्वरित करने का दिशा निर्देश देते हुए कई लंबित पड़े आपराधिक मामलों पर गहन चर्चा करते हुए दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता को कई दिशा निर्देश दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

यहाँ बताते चलें कि इस सप्ताह में पुलिस कप्तान ने नगर थाना का तकरीबन चार बार औचक निरीक्षण कर चुके हैं। शुक्रवार को हुई UNI एक्सचेंज में हुई लूट मामले में पुलिस कप्तान ने बैंक से संबंधित पदाधिकारियों से गहन पूछताछ की। जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया। उधर लूट मामले में नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित को निर्देश देते हुए  कहा कि  लूट कांड के हर एक बिंदुओं पर  अनुसंधान जारी रखते हुए  घटना में शामिल  अपराधियों को चिन्हित कर  हर हाल में गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। ताकि लूट कांड का पर्दाफाश हो सके।