छः दिवसीय मत्स्य पालन का प्रशिक्षण लेने किसान पटना रवाना

0

परवेज अख्तर/सीवान:
जिले में मत्स्य पालन की अपार संभावानाएं हैं. इसको देखते हुए यहां के किसानों को मत्स्य पालन प्रशिक्षण दिया जाना है. इसके तहत सभी प्रखंड से चयनित 30 किसानों कोमत्स्य पालक अथवा मत्स्य व्यवसाय करने के लिए प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया था रवीवार को प्रशिक्षणार्थियों का दल दीप नारायण सहकारी संस्थान पटना के लिए प्रस्थान किए गये.यह उक्त बातें रविवार को जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण किसानों को बिल्कुल निशुल्क दिए जाएंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

यह प्रशिक्षण किसानों को दीप नारायण सहकारी संस्थान पटना स्थित मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र में दिया जाएगा.प्रशिक्षण 14 दिसम्बर से शुरू होकर 19 दिसम्बर तक चलेगा.प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षणार्थियों को नया तालाब निर्माण,नर्सरी तालाब निर्माण मछलियों में बीमारियां एवं रोकथाम, परिपूूरक आहार का प्रयोग आदि विषयों का जानकारी दी जाएगी प्रस्थान के समय जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अभिषेक कुमार, विकास कुमार, श्री राजू कुमार आदि लोग मौजूद थे.