आइसोलेशन सेंटर पर कहीं सुविधाएं तो कहीं नदारद

0
isolation

परवेज अख्तर/सिवान:- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर कहीं सुविधाओं से लैस है तो कहीं सुविधाएं नदारद रहने से लोग नाराज हैं। गोरेयाकोठी प्रखंड के कई केंद्रों पर अन्य राज्यों से आए लोगों का नाम कागजों में अंकित है लेकिन वे लोग केंद्रों पर प्रशासनिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से अपने घर चले जा रहे हैं। इस संबंध में सीओ विकास कुमार ने बताया कि कई आइसोलेशन सेंटरो का जायजा लिया। केंद्रों पर रखे गए लोगों ने बताया कि इससे तो अच्छा अपना घर है। कई केंद्रों पर शौचालय नहीं है पेयजल की व्यवस्था नहीं की गयी हैं। उन्होंने बताया कि कर्णपुरा राजकीय मध्य विद्यालय में बने आइसोलेशन सेंटर पर रखे गए लोगों से जायजा लेते हुए सभी पीड़ितो से उनकी समस्याएं सुनी गयी। उपस्थित लोगों ने बताया कि मीनू के अनुसार जलपान व भोजन कराया जाता है। पेयजल के लिए मिनरल वाटर की आपूर्ति कराई जाती है। घर से बढ़िया भोजन मिल रहा है। इसको लेकर गोरेयाकोठी मुखिया संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार तिवारी को धन्यवाद दिया। वही सतवार पंचायत सरकार भवन में रखे गए लोग व्यवस्था से क्षुब्ध दे हैं। हरिहरपुर में बने आइसोलेशन सेंटर में व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाया गया। चौकी पंचायत में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। लेकिन में रात में प्रतिनियुक्त किए गए सरकारी कर्मचारी के नहीं रहने से लोग नाराज हैं। जबकि मुखिया द्वारा खाने-पीने और नहाने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी है। पचरुखी प्रखंड के तरवारा पंचायत में बने आइसोलेशन सेंटर पर बाहर से आए लोगों के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है वहीं मनमानी करने वालों के खिलाफ मुखिया वशिष्ठ प्रसाद द्वारा कार्रवाई की जाती है। तथा लोगों की पीड़ा सुनकर उन्हें सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali