गोरेयाकोठी में बीडीसी सदस्य पर पिस्टल से किया चर्चित लोगों ने जानलेवा हमला, मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह

0

परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी नोनियाटोली गांव में रविवार की रात हरपुर पंचायत के बीडीसी तिलेश्वर राम पर प्रखंड के भिट्ठी पंचायत की मुखिया सह राजद नेता नूतन वर्मा के पुत्र विवेक कुमार वर्मा उर्फ हन्नी वर्मा ने अपने सहयोगियों संग पिस्टल से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। हालांकि निशाना चूकने से गोली बीडीसी सदस्य के जैकेट को छूती हुई पीछे दीवार में जा फंसी। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन व गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष सूरज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। मौके पर पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस को दिए बयान में तिलेश्वर राम ने कहा कि हरपुर पंचायत के बीडीसी तिलेश्वर राम गोरेयाकोठी के एक बीडीसी के यहां तिलक समारोह में शामिल होने गया था। उनके साथ स्थानीय प्रमुख पति आशिक अंसारी भी थे। दोनों लोग टहलने के क्रम में बगल के मोतीलाल शर्मा के बथान के नजदीक चले गए। वहां पहले से विवेक उर्फ हन्नी वर्मा, हेतिमपुर के प्रेमचंद साह व कर्णपुरा निवासी कृष्णा सिंह खड़े थे।हन्नी वर्मा समेत तीनों लोगों ने मुझे पकड़ कर दीपक यादव के घर लाया और दीपक को चाय बनाने की बात कह अंदर भेज दिया। इसके बाद दुर्व्यवहार करते हुए कालर पकड़ हाथापाई शुरू कर दी। इसी क्रम में हन्नी वर्मा ने पिस्टल निकाल मुझ पर फायर कर दिया।

नीचे झुकने से गोली पीछे दीवार में जा लगी। गोली चलने की आवाज व लोगों के आने की आहट सुन तीनों लोग वाहन से फरार हो गए। बाद में स्थानीय भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह भी वहां पहुंच घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी कर तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। विधायक ने कहा कि जंगलराज के इस चरण में शांत गोरेयाकोठी को अशांत करने की इस प्रयास को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।