सिवान: पुलिस की पिटाई से वार्ड सदस्य सहित दो घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में शनिवार को मतदान के बाद एक जगह एकत्रित कुछ लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इसमें गंभीर रूप से घायल जगलाल यादव एवं वार्ड सदस्य मुन्ना कुमार यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया। घायल वार्ड सदस्य मुन्ना कुमार यादव ने बताया कि वह एक राजनीतिक दल के पोलिंग एजेंट थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मतदान खत्म होने के बाद मतदान केंद्र से लगभग 250 मीटर दूर गांव के जगलाल यादव व कुछ अन्य लोगों के साथ बातचीत कर रहा था उसने बताया कि इसी बीच मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची व बिना कुछ पूछे लाठी चार्ज कर दिया। उसने बताया कि लाठी चार्ज के दौरान जगलाल यादव के हाथ पैर टूट गए। उसने बताया कि सूचना मिलने पर मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्ति सशस्त्र बल भी मौके पर पहुंचे तथा मुफ्फसिल थाने की पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। मतदान केंद्र पर तैनात सशस्त्र बलों ने बताया कि यहां पर किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था। घायल दोनों व्यक्तियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here