महाराजगंज में आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में पिता-पुत्र घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया निजामत गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी मे पिता-पुत्र को चाकू मार घायल कर देने का मामला प्रकाश मे आया है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कपिया निजामत गांव निवासी शम्भू नाथ पांडेय के पुत्र जितेंद्र पांडेय उर्फ बबलू पांडेय अपने घर के बाहर बैठे थे तो गांव के ही दो लोगों ने उन्हें चाकू मार घायल कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

अपने पिता को घायल होता देख, जब उसके छोटे बेटे चंद्रकांत पांडे ने उन्हें बचाने गया तो उसे भी चाकू मार कर घायल कर दिया गया. इसी बीच शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अस्पताल में पहुंचाया. हालांकि प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज होने की प्रक्रिया चल रही थी.

इस घटना के बाद कुछ देर के लिये कपीया निजामत गांव में अफरा-तफरी मच  प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ों की संख्या में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि अस्पताल में प्रखंड के दर्जनों गाँव से पहुंची 139 गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, एचआईवी, बीपी, सुगर तथा उनके वजन की जांच डाक्टरों तथा जीएन एम, एएनएम सहित अन्य स्वास्थकर्मियों ने किया. वहीं उन्हें आवश्यकतानुसार दवाइयां भी दी गई . जांच के क्रम में मुख्य रूप से डॉ नीतीश कुमार,डॉ निखिल कुमार,डॉ करुणानिधि,एलटी सत्येंद्र कुमार पाण्डेय, डेटा ऑपरेटर अमित पाठक, महेश कुमार व आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.