सिवान शहर के तीन केंद्रों पर शुरू हुई फौकानिया व माैलवी की परीक्षा

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान में बिहार मदरसा बोर्ड की मौलवी और फौकानिया की परीक्षा साेमवार को शुरू हुई। परीक्षा परीक्षा के लिए शहर में तीन केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहले दिन फौकानिया व मौलवी की प्रथम पाली में दिनीयात प्रथम व दूसरी पाली में दिनीयात द्वितीय विषय की परीक्षा हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.45 बजे शुरू होकर दोपहर बारह बजे तक हुई। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से शाम पांच बजे तक ली गई। जेडएस इस्लामिया पीजी कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र में पहले दिन 1011 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था लेकिन 989 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबकि 22 अनुपस्थित रहे। इसकी जानकारी कालेज प्राचार्य मो. जावेद इकबाल ने दी। वहीं परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा तीनों केंद्रो पर चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। केंद्र में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई, ताकि परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी नकल ना कर सके। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने बारी-बारी से तीनों केंद्र का जायजा लिया।