सिसवन में आर्म्स एक्ट व मारपीट मामले में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी थाना अंतर्गत बगंरे की बारी में एक जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट मामले में वह आर्म्स एक्ट के तहत छह लोगों के विरुद्ध ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं. इस संदर्भ में चैनपुर ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बगंरे की बारी गांव निवासी अर्जुन यादव ने अपने ही गांव के छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है, दर्ज प्राथमिकी में आरोपित बगंरे की बारी गांव निवासी ब्यास देव यादव के पुत्र अमित यादव एवं अमरेश यादव अंकित कुमार तिवारी हर्षित तिवारी मुकेश तिवारी भीम यादव पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आरोप है कि ये लोग एक प्लानिंग के तहत पूर्व के विवाद को लेकर परिजनों के साथ मारपीट की जिसमें अर्जुन यादव के पुत्र क्रांति यादव बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है, जो अब भी उसकी नाजुक स्थिति बताई जा रही है, जो मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. वही थानाघ्यक्ष ने बताया कि अमित यादव के पास से एक देसी कांटा एक बूंदा की गोली बरामद की गई है, हालांकि अमित यादव हथियार फेक भागने में सफल हो गया हालांकि पुलिस ने अमित यादव के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है,वह आरोपीत को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है