महाराजगंज के पीड़ित छात्रा के आवेदन पर महिला थाने में दर्ज हुई एफआईआर

0

महिला थाने में दर्ज एफआईआर  में 7 छात्रों को किया गया है नामजद

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
महाराजगंज अनुमण्डल मुख्यालय स्थित जीएनएम इंस्टिट्यूट के गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने एवं बॉथरूम में हिडेन कैमरा यह लगाने के मामले में छात्रा के आवेदन पर महिला थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.आवेदन मिलने के बाद महिला थानाध्यक्ष अनुराधा कुमारी महाराजगंज स्थित जीएनएम इंस्टिट्यूट पहुंची तथा पीड़ित छात्रा से पूछताछ किया.थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि छात्रा द्वारा किसी प्रकार का वीडियो क्लिप प्रस्तुत नहीं किया गया.छात्रा द्वारा चैटिंग की कुछ स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराया गया. उन्होंने इस बात से इंकार किया कि महिला छात्रावास के बाथरूम में किसी प्रकार का हिडेन कैमरा बरामद किया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 08 31 at 7.41.49 PM 1

उन्होंने बताया कि मामला आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत होने के कारण महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर श्री बालेश्वर राय को अनुसंधानकर्ता बनाए गए हैं, इधर घटना की सूचना मिलते हीं सिविल सर्जन डॉक्टर यदुवंश कुमार शर्मा सोमवार की रात्रि में जीएनएम इंस्टीट्यूट पहुंचे तथा महिला छात्रावास की छात्राओं एवं पीड़ित छात्रा से मुलाकात की.उन्होंने छात्राओं की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. महिला छात्रावास में सुरक्षा बल तैनात करने के लिए उन्होंने महराजगंज के एसडीएम से पुरुष एवं महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का अनुरोध किया.उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की सुरक्षा में कोताही नहीं बरती जाएगी.उन्होंने छात्राओं को बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित छात्रा के बयान पर महिला थाने में एफआई आर दर्ज करा दिया गया है.