परवेज़ अख्तर/कटेया(गोपालगंज):- जिले के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत छितौना गांव में अवैध रूप से बिजली जलाने के मामले में विद्युत कनिय अभियंता ने थाने में एक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है की पंचदेवरी विद्युत कनीय अभियंता सुमित कुमार को सूचना मिली की छितौना गांव निवासी नंदलाल सिंह अपने घर में अवैध रूप से बिजली जला रहा है। जिससे कंपनी को क्षति हो रही है। सूचना के सत्यापन के लिए विद्युत कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर उक्त व्यक्ति के घर लगे मीटर एवं वायर की जांच की तो मामला सत्य निकला। जिसमें कंपनी को 11286 रुपए की क्षति हुई है। अवैध रूप से बिजली जलाने के मामले में पंचदेवरी विद्युत कनिय अभियंता ने थाने में छितौना गांव निवासी नंदलाल सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
अवैध रूप से बिजली जलाने को ले प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन