मकदुमपुर कब्रिस्तान में लगी आग, प्रशासनिक कैंप जारी

0
kabrishtan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मीरजुमला पंचायत के मकदुमपुर गांव में कब्रिस्तान में शुक्रवार की दोपहर आग लगने की घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। इसकी सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, बीडीओ डॉ. अभय कुमार,सीओ युगेश दास, थानाध्यक्ष राकेश मोहन दलबल के साथ पहुंच कर कैंप किया और लोगों से बातचीत कर सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करने का प्रयास खबर प्रेषण तक करते रहे। एसडीओ एवं एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया में बात सामने आया है कि किसी किसान द्वारा खेत में जंगल जलाने के क्रम में उड़ी चिंगारी से कब्रिस्तान परिसर में आग लग गई।जिससे परिसर में उगे घास फूस जल गए। ऐसे में प्रशासन भी यह जानकारी जुटाने में लगी है कि कहीं किसी शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने की कोशिश तो नहीं कई गई। वहीं एक पक्ष का कहना है कि कब्रिस्तान जुआरियों का अड्डा बन गया था। मना करने से नाराज़ लोगों ने इस तरह की हरकत की है, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि खेत में जंगल जलाने के क्रम में उड़ी चिंगारी से यह घटना हुई है। एसडीपीओ ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस कब्रिस्तान के इर्दगिर्द घूम रहे दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali