कर्कट रखने को ले विवाद में दो महिला समेत पांच घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जामो थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में हमलावरों ने लाठी-डंडे से मारपीट में एक पक्ष के पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। घायलों में अयोध्या सिंह, अजीत कुमार सिंह,छठू सिंह, कलावती देवी तथा पुष्पा कुमारी शामिल हैं। घायल पुष्पा कुमारी ने बताया कि गुरुवार की अल सुबह हमलोग घर कर्कट रख रहे थे तभी पड़ोसी लक्ष्मी सिंह, मोहन सिंह, विद्या सिंह,ललन सिंह, मदन सिंह, आलोक सिंह रवींद्र सिंह, बृजकिशोर समेत दो दर्जन से अधिक लोग अचानक गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिए। इस दौरान घटनास्थल पर भगदड़ मच गई और सभी लोग घायलावस्था में किसी तरह भागकर अपनी जान बचाए। इसकी सूचना थाने को दी गई। जामो थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि घटना की सूचना मुझे स्थानीय चौकीदार द्वारा मिली है। अभी घायलों की ओर से किसी भी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बेड के अभाव में फर्श पर ही लेट कर कराया इलाज

सदर अस्पताल में बेड की कमी है इससे इनकार नहीं किया जा सकता। जिले में कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए तो यहां घायलों को स्ट्रेचर, कुर्सी या नहीं तो फिर फर्श ही लेटा कर इलाज कराना संभव है। इसी तरह गुरुवार को भी सदर अस्पताल में एक बार फिर से बेड की कमी महसूस हुई। जामो में मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग पहुंचे थे। इनका इलाज चिकित्सकों ने कर इन्हें भर्ती कर दिया। लेकिन भर्ती होने के बाद इनके बेड नहीं मिला। इसके बाद जब बेड नहीं मिला तो ये सभी ओटी के बगल में ही फर्श पर लेट गए थे। बता दें कि इन दिनों मौसमी बीमारी की चपेट में आकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं इस कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है।