ब्लैक मार्क वाले बने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के थानाध्यक्ष

0
  • क.अ.नी के रूप में सराय ओपी में थे पदस्थापित
  • सिसवन थाना में भी थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी निभा चुके हैं हुसैनगंज के वर्तमान थानाध्यक्ष रामबालक यादव

परवेज़ अख्तर/सिवान: सरकार के द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटाने के बाद हुसैनगंज थानाध्यक्ष के रूप में रामबालक यादव ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया।महीनों पूर्व श्री यादव सिसवन थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित थे।इसी बीच अचानक सरकार का फरमान आया कि ब्लैक मार्क वाले पुलिसकर्मी को थानाध्यक्ष के रूप में जिम्मेवारी नहीं सौंपी जाएगी।सरकार का फरमान आते ही पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने उन्हें सिसवन थानाध्यक्ष के पद से हटा दिया था।जिसके बाद श्री यादव क.अ.नी के रूप में सराय ओपी में थे पदस्थापित।इसी क्रम में सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध हटते ही पुलिस अधीक्षक सीवान के कार्यालय में काफी मंथन के बाद उन्हें पुनः हुसैनगंज की कमान सौंप दी गई।यहां बताते चलें कि हुसैनगंज थाना अंतर्गत सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का पैतृक गांव प्रतापपुर आता है।यहां बताते चलें कि पूर्व थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर को उनके कार्यकाल के दौरान ड्यूटी में अनियमितता को लेकर डीआईजी सारण सिंघम मनु महाराज ने निलंबित कर दिया था।जिसके बाद से हुसैनगंज थानाध्यक्ष का यह पद रिक्त था।सीवान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में काफी मंथन के बाद अवर निरीक्षक रामबालक यादव को हुसैनगंज थाना की कमान सौंपी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali