महाराजगंज में रैक प्वाइंट का शिलान्यास शीघ्र

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज क्षेत्र के लोगों को जल्द ही बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है। महाराजगंज रेलवे के खाली पड़े जमीन में जल्द ही रैक प्वाइंट का शिलान्यास इसी माह होने की संभावना है। इसके लिए जल्द ही शिलान्यास की तिथि मुकर्रर की जाएगी। रैंक प्वाइंट के लिए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल से लेकर वर्तमान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिल चुके हैं। साथ ही रेलवे के जीएम एवं डीआरएम से भी मिल चुके हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ज्ञात हो कि सात सितंबर 2022 को रेलवे अधिकारियों की टीम सीनियर सेक्शन इंजीनियर उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में रैक प्वाइंट के लिए जमीन की पैमाइश कर रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी थी। इस बीच कई बार स्थानीय लोगों ने सांसद, रेलवे के वरीय अधिकारियों को रैक प्वाइंट बनाने के लिए आवेदन भी दिया है। इस संबंध में सांसद ने कहा कि रैक प्वाइंट बनने से महाराजगंज क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। महाराजगंज जो पुरानी मंडी के नाम से जाना जाता है वह फिर से बहाल हो जाएगी।