चोरी की दो बाइक, शराब व स्पेयर पार्ट सहित चार गिरफ्तार

0
bike spar parts

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की रात ज्ञानी मोड़ कैल खुर्द में छापामारी कर चार लोगों दो बाइक, पांच बोतल फ्रूटी शराब तथा स्पेयर्स पार्ट के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ज्ञानी मोड़ कैल खुर्द गांव में चार व्यक्ति संदिग्ध रूप से दिखाई दे रहे हैं, जिसकी जांच करने के लिए पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह वहां गए।bike तलाशी लेने के बाद चारों पास से 5 फ्रूटी की शराब बोतल और दो चोरी की बाइक के साथ कैची और स्पेयर्स पार्ट बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार लोगों में ज्ञानी मोड़ कैलखुर्द गांव निवासी ऋषभ मिश्रा और उदय गिरि और जलटोलिया गांव निवासी नूर बसर अली और नूराहता निवासी अजीमुल्लाह हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM