सड़क निर्माण में घटिया सामग्री को देख उग्र हुए ग्रामीण

0
sadak jaam in tarwara

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के चांदपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रहे सड़क में घटिया सामग्री का प्रयोग और बोर्ड पर प्राक्कलित राशि तथा कार्य प्रारंभ और समाप्ति की तिथि अंकित नहीं होने के कारण माधोपुर पंचायत के मुखिया पति मनोज शर्मा और भाजपा नेता मनोरंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर धांधली की जा रही है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार और कनीय अभियंता से की गई, लेकिन कोई त्वरित कार्यवाई नहीं किए जाने के कारण सड़क समय से पहले ही टूट गया तथा साथ ही पीसीसी का कार्य भी अभी पूर्ण और निर्माण कार्य को पूर्ण दिखाया जा रहा है। ग्रामीणों का यह भी आरोप लगाया कि अगर समय रहते जिला प्रशासन द्वारा इसकी जांच कर सड़क निर्माण में हो रहे धांधली पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो हमलोग इसके लिए आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर सरपंच घनश्याम साह, अनिल कुमार,इश्वर महतो, सुरेश ठाकुर, सुनील कुमार, अशोक साह, दिलीप कुमार यादव, ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM