हसनपुरा में बंधक बनाकर 50 हजार नगद समेत चार लाख की डकैती

0
  • मामला एमएच नगर थाना के डीबी गांव का
  • पुलिस मामले की कर रही है जांच पड़ताल
  • बेटी की शादी को ले चल रही थी तैयारी

परवेज़ अख्तर/सिवान: एमएच नगर थाना के डीबी में सोमवार की देर रात सशस्त्र डकैतों ने रमाकांत पांडे के घर का निशाना बनाया. गृहस्वामी को बंधक बना कर 50 हजार नगद समेत चार-पांच लाख के आभूषण लूट लिया. उसके बाद घर के पीछे से पगडंडी पकड़ कर असानी से भाग गये. डकैत घर के पीछे से बांस के सहारे छत पर चढ़ कर नीचे आंगन उतर गये. उसके बाद तीन कमरे में सो रही घर की महिलाओं के बाहर से कूंडी लगा दिया. शेष तीन कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रखे अलमीरा, बक्शा, पेटी और अटैची तोड़ कर 50 हजार नगद सहित चार-पांच लाख के आभूषण लूट लिए. डकैत करीब 11.30 बजे घर में प्रवेश किया. छत पर सो रहे गृहस्वामी रमाकांत पांडे को तनिक भनक भी नहीं लगी. करीब एक घंटा तक घर में डकैतों ने लूटपाट की. घर के बाहर से कू़ंडी लगने से लखन पांडे की पत्नी को लगा कि कहीं मजाक करने के लिए छोटे देवर बाहर से कूंडी लगा दिए है. लेकिन आंगन में उठा पटक की आवाज से एहसास हुआ कि घर में डकैत घुस आए है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घर की महिलाएं एक दूसरे कमरे में फोन पर सूचना देनी चाही. लेकिन किसी का फोन नहीं लग रहा था. मानों डकैत जाइमर लेकर आए हो. जब महिलाएं घर के अंदर से हो हल्ला करने लगी. उसके बाद डकैत भाग गये. घर के बरामदे में सो रहे पुरुष सदस्यों को आवाज लगाकर कमरे की कूंडी खुलवायी. फिर छत पर सो रहे ससूर रमाकांत को बोला गया कि आप संभलकर सीढ़ी से नीचे आइए, घर में डकैत आ गये थे. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. वहीं डकैतों के जाने के बाद फोन लगने लगा. गृह स्वामी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर डकैती की घटना का जायजा लिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि चोरी हुई है. आवेदन अभी नहीं आया है. कितने की चोरी हुई है, आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.