सीवान जिले में जब्त शराब की विनिष्ट की गई बोतलों से बनेगी कांच की चूड़ीयां

0

विनिष्ट टूटी कांच को भेजा जाएगा जीविका द्वारा स्थापित चूड़ी निर्माण केंद्र

परवेज अख्तर/सिवान: जिले की जब्त शराब की बोतल को नष्ट करने पर बचे अपशिष्ट कांच का प्रयोग चूड़ी बनाने में होगा। इन चूड़ियों का निर्माण जीविका दीदियों द्वारा किया जाएगा। इससे इन्हें रोजगार मिलेगा और इनकी आय भी बढ़ेगी। जीविका द्वारा चूड़ी निर्माण केंद्र फतेहजंगपुर सबलपुर पटना में जिले टूटी कांच को भेजा जाएगा। इसके लिए मद्य निषेध विभाग द्वारा सभी उत्पाद अधीक्षक को पत्र भेजकर इसकी सूचना दी गई है। बता दें कि अबतक विनिष्ट शराब और उसकी बोतलों के कांच को कचरे में फेंक दिया जाता था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीविका और मद्य निषेध विभाग के बीच किया गया है समझौता

बतादें कि मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग और जीविका (बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्द्धन समाज) के बीच समझौता किया गया है। समझौता होने के बाद इसकी सूचना सभी उत्पाद अधीक्षकों को पत्र के माध्यम से दे दी गई है। बता दें कि जिले में आए दिन बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बोतलों पर रोलर चलाकर उन्हें नष्ट किया जाता है ।

खाली बोतलों को उत्पाद विभाग कराएगा उपलब्ध

जिला उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि मद्य निषेध के संयुक्त आयुक्त श्रीकृष्ण पासवान का पत्र आया है कि जीविका द्वारा चूड़ी निर्माण केंद्र फतेहजंगपुर सबलपुर पटना में स्थापित किया गया है। बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत जब्त शराब की खाली बोतलों (ढक्कन हटाकर) को जीविका द्वारा स्थापित चूड़ी की यूनिट को उपलब्ध कराया जाना है।चूड़ी निर्माण केंद्र को भेजे जाने वाली जब्त शराब की खाली बोतलों से लदे वाहनों के साथ मद्य निषेध सिपाही तैनात रहेंगे।