सिवान: शराब पकड़ने के लिए मद्य निषेध में आया स्निफर डॉग

0

भूमि के अंदर छुपा कर रखी शराब के बारे में जानकारी देगा खोजी कुत्ता

परवेज अख्तर/सिवान: शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए सरकार लगातार नए-नए तरीके का प्रयोग कर रही है। जहां पहले ड्रोन से शराबबंदी को लेकर मानिटरिंग की जा रही थी वहीं, अब मद्य निषेध विभाग ने स्निफर डाग्स की मदद से शराब पकड़ने का काम करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को सरकार ने उत्पाद विभाग में स्निफर डाग्स उपलब्ध कर दिया है। इसकी मदद से सीलबंद बोतल के अंदर रखी शराब को ढूंढने में मदद मिल रही है। स्निफर डाग की मदद से बसों, बाइक एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में शराब लेकर चलने वाले लोगों को पकड़ा जा सकेगा। शराब को लेकर चल रहे अभियान में भी खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। विशेष टीम डाग की मदद से शराब को बरामद कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

शराब मिलते ही करते हैं इशारे

डाग स्क्वायड टीम के सदस्यों ने बताया कि जांच के दौरान अगर इन कुत्तों को किसी ट्रक में शराब की जानकारी मिलती है तो वे उस ट्रक के पास जाकर बैठ जाते हैं और बार-बार भोंक कर खास संकेत देते हैं। अगर शराब को भूमि के अंदर छुपा कर रखा जाता है तो अपने पंजे से वहां की जमीन खोदकर संकेत देते हैं।

बार्डर पर विशेष जांच में करेंगे मदद

जानकारी के अनुसार इन खोजी कुत्तों की मदद बार्डर पर वाहनों की जांच के दौरान विशेष रूप से ली जाएगी। बार्डर पर जांच के क्रम में अगर किसी संदिग्ध वाहन में शराब की मौजूदगी की इन कुत्तों को भनक लगेगी तो ये वहां जवानों की मदद करेंगे। इतना ही नहीं विशेष छापेमारी के दौरान भी ये कुत्ते छापेमारी दल के साथ मौजूद रहेंगे। इन्हें इस तरह से प्रशिक्षित किया गया है कि छापेमारी के क्रम में ये छुपा कर रखी गई शराब की मौजूदगी बताएंगे।
——-