सीवान के जियाएं गांव में ताला तोड़ने वाले दो चोर गिरफ्तार, हथौरी एवं पेचकस बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जियाएं गांव स्थित छड़कू बाबा स्थान के समीप से शुक्रवार की देर शाम गश्त दल की पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं ताला तोड़ने वाला लोहे का रड, पेचकस हथौरी भी बरामद किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गश्त दल की टीम गश्त कर रही थी। उसी दौरान छडकू बाबा स्थान के समीप दो युवक बैठे हुए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस बल के मदद से दोनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि रात के समय दुकान या घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। जिस दुकान का ताला तोड़ने में परेशानी होती है उसमें इसी औजार के सहारे उस ताला को तोड़ा जाता है। गिरफ्तार लखराव पुलिस लाइन निवासी सोनू माझी व जियाय निवासी संजय राजभर के रूप में हुआ है। दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।