गोपालगंज: 24 घंटे में सामने आए 62 नए कोरोना पॉजिटिव

0
corona test

गोपालगंज: जिले में कोरोना विस्फोट हुआ। चौबीस घंटे के अंदर 62 नए मरीज सामने आए। इस माह में अबतक तीन दिन सबसे ज्यादा मरीज सामने आए है।एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने से लोग दहशत में हैं।राहत की बात यह है कि जो मरीज मिले है सभी बेहतर स्थिति में है। वर्तमान में तीन मरीजों का इलाज पटना में चल रहा है। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। दुख की बात यह है कि इस महामारी के चपेट में आकर 13 लोग जान गवा चुके है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या में अब 150हो गई है। संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार 6 सौ 24 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सभी लोग मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकले।पटना के बाद दूसरे नंबर पर मरीज मिलने की संख्या में रहा गोपालगंज शनिवार को बिहार में सबसे ज्यादा मरीज पटना में मिले।इसके बाद दूसरे नंबर पर गोपालगंज रहा।मरीजों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है।इसके पहले भी एक साथ 64 मरीज सामने आए थे। जिसमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया था।

समझदारी ही इस महामारी से बचने का उपाय

सी एस ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी समझदारी है। लोग जब भी बाहर निकले मास्क जरूर पहनें इस बीमारी को लेकर लोग तनिक भी लापरवाही नहीं बरते।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में हजारो लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। जिसमें 62 कोरोना संक्रमित मिले। विभाग ने बताया कि जिले में वर्तमान समय में कोरोना के एक्टिव मामले 121है। वहीं जो मरीज है वह तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं।

रिकवरी रेट में एक प्रतिशत की हुई वृद्धि

दस दिन बाद एक प्रतिशत रिकवरी दर भी बढ़ गया है। रिकवरी रेट 97 प्रतिशत पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित मिल रहे अधिकांश लोगों की हालत ठीक है।