गोपालगंज:- अस्पताल से आरोपित हथकड़ी निकाल कर हुआ फरार

0

गोपालगंज: एक आपराधिक मामले में गिरफ्तारी के बाद सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने पहुंचा एक आरोपित बुधवार को पुलिस को चकमा देकर हाथ की हथकड़ी निकाल कर फरार हो गया। हालांकि काफी खोजबीन के बाद फरार हुए आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसका कोरोना जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस बीच करीब घंटे तक फरार आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस परेशान रही। बताया जाता है कि शहर के जादोपुर रोड निवासी नीरज सिंह को पुलिस ने फर्जीवाड़ा के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

गिरफ्तार आरोपित नीरज सिंह से पूछताछ करने के बाद बुधवार को नगर थाने की पुलिस ने आरोपित की कोरोना जांच कराने के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची। सदर अस्पताल में कोरोना जांच में थोड़ी देरी थी। इस दौरान आरोपित नीरज सिंह शौच करने के बहाने शौचालय में गया। जहां उसने अपने हाथ की हथकड़ी खोल कर दूसरे रास्ते से भाग गया। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच आरोपी नीरज सिंह सदर अस्पताल की गेट के खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा था। जिसे देखकर पुलिस ने उसे फिर से पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपी का कोरोना जांच कराने के बाद पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।