गोपालगंज: एटीएम बदलकर एक लाख पैसठ हजार रुपये निकालने वाले आरोपी गिरफ्तार

0

गोपालगंज: एटीएम बदलकर एक लाख पैसठ हजार रुपये की अबैध निकासी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बरौली बाजार से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि उचकागांव थाना के बरारी जगदीश गांव के माला कुमारी ने थावे थाना में 4 दिसम्बर 20 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।उन्होंने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि अपने भाई के साथ एटीएम से पैसा निकालने के लिए थावे बस स्टैंड स्थित भोला मार्केट में एटीएम से पैसा निकालने आई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसी दौरान पैसा निकालने के क्रम में किसी के द्वारा एटीएम कार्ड बदल दिया गया।उसके बाद से मेरे मोबाइल पर एक लाख पैसठ हजार रुपए अबैध निकासी का मैसेज आया।जिसको लेकर माला कुमारी ने थाने में बरौली थाना के मिर्जापुर गांव के चंदन मांझी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उसी समय से आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बरौली थाना के मिर्जापुर गांव के चंदन मांझी को पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।