गोपालगंज:- भाई से झगड़ा के बाद कुदाल से हमला कर भाभी को मार डाला

0

गोपालगंज: जिले के फुलरिया प्रखंड के श्रीपुर ओपी के सवनहीपति टोला भानपुर में अपने भाई से झगड़ा होने के बाद नाराज एक युवक ने अपनी भाभी पर कुदाल से हमला कर मार डाला। इस वारदात के बाद देवर घर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस आरोपित देवर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। बताया जाता है कि सवनहीपति टोला भानपुर गांव निवासी 45 वर्षीय गणेश पंडित ने अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद तीन महिना पहले गोपालगंज शहर निवासी 35 वर्षीय मीना देवी से शादी किया था। दूसरी शादी करने के बाद गणेश पंडित से उनका छोटा भाई मनोज पंडित इनसे नाराज रहने लगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

आए दिन दूसरी भाभी मीना देवी से इसका झगड़ा होने लगा। इसी बीच शुक्रवार की रात गणेश पंडित तथा इनका भाई मनोज पंडित अपनी बहन के घर पूजा पाठ में शामिल होने गए। जहां दोनों भाइयों में तकरार हो गया। अपने बड़े भाई से तकरार होने के बाद मनोज पंडित रात दो बजे अपने घर लौट आया तथा अपनी भाभी मीना देवी पर कुदाल से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों से इस वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। देवर के हमले की शिकार बनी महिला के पति गणेश पंडित का बयान दर्ज कर पुलिस आरोपित देवर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।